पीपलू: सोहेला में राधा-रानी होटल पर टोंक विधायक सचिन पायलट ने युवा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
Peeplu, Tonk | Nov 29, 2025 टोंक विधायक व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट शनिवार सतनाम सायला स्थित राधा रानी होटल पर युवा कार्यकर्ताओं को समर्थन से मुलाकात की इस मौके युवा नेता कमलेश गुर्जर,आशाराम लाक, रामजस गुर्जर, लालाराम, बनवारी लाल बैरवा, पूर्व सरपंच रामदास बैरवा सहित अन्य उपस्थित रहे।