डेहर: हराबाग में शरारती तत्वों ने सड़क किनारे पार्क की गई गाड़ी के शीशे तोड़े, क्षेत्र में दहशत का माहौल, वीडियो वायरल
Dehar, Mandi | Nov 24, 2025 किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर के हराबाग में सड़क किनारे ढाबे के बहार पार्क एक स्विफ्ट गाड़ी को शरारती तत्वों ने हमला बोलते हुए गाड़ी के शीशों को पत्थर और ईंटो से तोड़ने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर क्षेत्र में दहशत का मौहाल है।गाड़ी मालिक ने शरारती तत्त्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग कर शिकायत दी है।dsp भारत भूषण ने सोमवार दोपहर 3 बजे पुष्टि की है।