माधव नगर पुलिस ने एक युवक के जेवरात तलाशकर उसे वापस लौटाए हैं। युवक गोल्ड लोन जमा करके आभूषण लेकर जा रहा था। बैंक के बाहर ही उसकी जैकेट से आभूषण गिर गए थे। युवक ने जैकेट वाहन में रखी और वहां से चला गया था। मंगलवार 4:00 बजे के लगभग माधव नगर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर युवक के जेवर लौटाए