चारामा: ग्राम आंवरी में रानी माई मंदिर मेले की तैयारियों का निरीक्षण, सरपंच जयप्रकाश गावड़े ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
Charama, Kanker | Nov 27, 2025 ग्राम आंवरी स्थित रानी माई मंदिर के नीचे बने मेला स्थल में सरपंच जयप्रकाश गावड़े ने आज मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। 28 नवम्बर, शुक्रवार को आयोजित होने वाले रानी माई मंदिर मेले के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सरपंच ने स्थानीय समितियों को दिए। निरीक्षण के दौरान मेला परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा का निरीक्षण किया।