भांडेर: ग्राम सरसई में मामूली विवाद में 3 लोगों ने दंपति से की मारपीट, घायल दंपति ज़िला अस्पताल रेफर
Bhander, Datia | Sep 15, 2025 सरसई थाना क्षेत्र ग्राम सरसई में मामूली विवाद को लेकर दंपति के साथ 03 लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। जिसको लेकर घायल दंपति ने सरसई थाने पहुँचकर तीनो आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं घायल दंपति को मेडिकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफरकिया गया ।