छिबरामऊ: बस में यात्री के बैग में रखा सोना गायब, पीड़ित युवक ने कंडक्टर पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी सूचना
छिबरामऊ के कमालपुर अपने ननिहाल शादी में शामिल होने आए एक युवक घर वापस जाते समय फर्रुखाबाद जाने वाली बस पर सवार हुआ और रास्ते में उतर गया।वही बैग में रखा सोने का हार गायब हो गया।वहीं पीड़ित युवक फर्रुखाबाद चौराहे पर लौटा और उसने परिचालक को पहचान लिया जिस पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।बुधवार की दोपहर 3:10 पर पहुंच कर प्रचालक पर लगाए चोरी का आरोप।