चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसे से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल, डीआरएम व अन्य रहे मौजूद
चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित यार्ड में शुक्रवार को हूटर बजते ही अफरा तफरी मच गई। वहीं किसी अनहोनी को देखते हुए रेलकर्मी व एनडीआरएफ की टीम यार्ड की ओर दौड़ी। दअरसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित यार्ड में शुक्रवार दिन के दो बजे मॉक ड्रिल किया गया।