बड़गांव: उदयपुर में ‘रन फॉर मेजर मुस्तफा’ से गूंजा देशभक्ति का जोश, मां फातेमा की आंखों में छलका गर्व और आंसू
लेकसिटी उदयपुर मंगलवार दोपहर 2 बजे से शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा की यादों में डूबा रहा। फतहसागर झील किनारे शहीद मेजर मुस्तफा ट्रस्ट की ओर से ‘रन फॉर मेजर मुस्तफा’ का आयोजन हुआ, जिसमें एनसीसी कैडेट्स, सेना के अधिकारी, सामाजिक संगठनों और आमजन ने जोश के साथ हिस्सा लिया। तिरंगे थामे लोगों ने देशभक्ति नारों के बीच मोतीमगरी और फतहसागर की पाल तक पैदल मार्च किया। मेजर