आलमनगर के थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के मधेली दियारा वार्ड नंबर 11 निवासी सुनील मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे चोरी के समान के साथ गिरफ्तारी की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद व अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया।