हसनगंज: बत्तूखेड़ा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के प्रयास और लूट की घटना में आरोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
थाना अजगैन क्षेत्र के बत्तूखेड़ा गांव में एक घर स्थित दूकान में बीते शनिवार को शाम तकरीबन 7:30 बजे अज्ञात व्यक्ति नें घुसकर बुजुर्ग महिला का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया और उसी के बाद बुजुर्ग महिला के गले की चैन खीचकर भाग गया, आज रविवार को सुबह तकरीबन 4:30 बजे लखनापुर रोड पर बाबा ढाबा के आगे हिम सिटी के पास नहर की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार