बांधवगढ़: ग्राम भरौला में युवक से तीन लोगों ने की मारपीट, युवक लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
उमरिया जिला मुख्यालय से महज 5 कि.मी. दूर ग्राम भरौला निवासी राजू यादव को किसी विवाद को लेकर भरौला निवासी नजरिया गुप्ता माधव गुप्ता एवं इनके लड़के ने लाटी डंडे एवं इंट से जमकर मार पीट कर लहूलुहान कर दिये है वहीं परिजनों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं घायल की शिकायत पर कोतवाली थाने के सिविल लाइन पुलिस चौकी में दर्ज।