टेहरोली: फूलखिरिया में मजदूरों के पैसे मांगने पर दबंग ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी
थाना क्षेत्र के बंगरा बंगरी निवासी मोहित गुप्ता ने बताया कि वह खरीफ की फसल हेतु मूंगफली की उखाड़ने के लिए 70 मजदूरों को फूलखिरिया लेकर गया था | मजदूरी मांगी तो गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी | जिसके बाद पीड़ित मोहित ने आज शुक्रवार को समय 4 बजे थाना टहरौली में शिकायत कर मजदूरों के 25 हजार रुपए दिलाने के साथ कानूनी कार्यवाही की मांग की |