कर्वी: नाबालिका से शोहदे द्वारा की गई छेड़खानी व गाली-गलौज, आत्महत्या के बाद पहाड़ी पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्रकूट-पहाड़ी पुलिस ने छेड़खानी,गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने से लोक लज्जा के डर से नाबालिका द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी,जिसपर आरोपी अभियुक्त नीरज पुत्र रामेश्वर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को शनिवार दोपहर 4 बजे अशोह मोड़ के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है,मामले में पीड़ित के पिता की सूचना पर धारा 74,108,351(3),352BNS,7/8 पॉक्सो एक्ट दर्ज था।