भीम: सेना के जवान की कार से ₹10 लाख की चोरी, ₹10,000 के ईनाम सहित 'कड़िया सांसी गैंग' का कुख्यात चोर गिरफ्तार
सेना के जवान की कार से 10 लाख की चोरी: ₹10,000 के ईनामी सहित 'कड़िया सांसी गैंग' का कुख्यात चोर गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर भीम पुलिस थाना में गठित विशेष टीम ने 500 सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मध्यप्रदेश की 'कड़िया सांसी गैंग' के आरोपी प्रशांत को उसके गांव गुलखेड़ी से गिरफ्तार किया।