शेखपुरा: जिले के दोनों विधानसभा चुनाव की काउंटिंग 14 नवंबर को, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जांचने पहुंचे उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी
पहले चरण के मतदान समाप्ति के बाद जिले के दोनों विधानसभा का काउंटिंग 14 नवंबर को होगा। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में ईवीएम की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। रविवार की दोपहर 2 बजे पटना से उपमुख निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा पहुंचे और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से ईवीएम की सुरक्षा की जा रही है।