मनकापुर: छपिया के मिश्रौलिया खुर्द स्थित सरयू नहर से लावारिस बाइक बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच
Mankapur, Gonda | Sep 29, 2025 छपिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर नानकार के मजरा मिश्रौलिया खुर्द स्थित सरयू नहर से एक लावारिस प्लेटिना बाइक बरामद हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणो की मदद से बाइक को बाहर निकाला। बाइक मनोज कुमार यादव निवासी गोंडा के नाम पंजीकृत है। सोमवार 6 बजे SO ने बताया बाइक को कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।