विजयराघवगढ़: कैमोर: नीलू रजक हत्याकांड के मुख्य आरोपियों सहित 5 गिरफ्तार, रैकी करने और पिस्टल देने में थे शामिल
कैमोर में बजरंगदल कार्यकर्ता पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक उर्फ नीलू रजक हत्याकांड के मामले में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था। अब हत्या के षडयंत्र, रैकी करने वाले और पिस्टल देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड में लिया है।