बनखेड़ी: अन्हाई मल्हानवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआं फड़ पर दबिश, 17 जुआड़ी गिरफ्तार, नकदी और ताश जब्त
दिवाली का पर्व नजदीक आते ही जुआं का खेल परवान चढ़ने लगा है, लेकिन पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम अन्हाई में शुक्रवार देर रात थाना प्रभारी विजय सनस नेतृत्व में एसआई मनमोहन सिंह ठाकुर गठित पुलिस टीम पने लोटन पटेल के खेत के पास बाबुल के पेड़ के नीचे चल रहे जुआं फड़ पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान 12 जुआंड़ी मौके से धर दबोचे गए।