ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में जच्चा और नवजात की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपित आशाकर्मी सविता देवी को रविवार की रात्रि 11 बजे गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी पूजा देवी को मंगलवार की शाम अचानक प्रसव पीड़ा हुई।