जावरा: मानन खेड़ा चौकी पुलिस ने बाउंड ओवर का उल्लंघन करने वाले को पकड़कर जेल भेजा
Jaora, Ratlam | Nov 5, 2025 रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की माननखेडा चौकी पुलिस से आज बुधवार 5 नवंबर को समय शाम के 5:00 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहा है अभियान के तहत ग्राम माननखेड़ा में आदतन अपराधी अनीश चौहान के विरुद्ध धारा 141 BNS के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को बाउंड ओवर की सेंषअवधि हेतु जेल भेजा।