कैंपियरगंज: कैंपियरगंज इलाके के डुमरिया गांव में ससुरालवालों ने दहेज के लिए विवाहिता को बेरहमी से पीटकर अधमरा किया
कैंपियरगंज क्षेत्र के डुमरिया गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को ससुरालवालों ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि पति और परिजनों ने दो लाख रुपये नगद और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची। पिता श्रीराम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।