अंबाह: चिरुपुरा रोड की गली नंबर 03 में जलभराव, एसडीएम ने नगर पालिका को फटकार लगाई
Ambah, Morena | Oct 1, 2025 अंबाह की चिरुपुरा रोड स्थित गली नंबर 03 में जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। नाले अवरुद्ध होने से गंदा पानी जमा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। एसडीएम रामनिवास सिंह ने नगर पालिका को फटकार लगाते हुए तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं।