बैतूल: आवास और नल जल योजना से वंचित बरसाली पंचायत की महिलाओं ने कलेक्टर से योजना की गुहार लगाई
Betul, Betul | Sep 16, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरसाली की महिलाएं बैतूल कलेक्ट कार्यालय मंगलवार को जनसुनवाई में दोपहर 3:00 बजे पहुंची जहां पर उन्होंने उनके गांव में आवास योजना और नल जल योजना के लिए बैतूल कलेक्टर से मांग की है।