अल्बर्ट एक्का (जारी): कलयुगी पुत्र ने पिता की बसीला से निर्मम हत्या की, नशा बना कारण
कमलपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहाँ एक पुत्र ने अपने ही पिता की बसीला से प्रहार कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मृतक की पत्नी जगमैत उरांव ने जारी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। आरोपी पुत्र शराब के नशे का आदी था इसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ गुस्से में पुत्र ने हत्या कर दी।