सवायजपुर: पलिया गांव में मिले गोवंश के शव को लेकर सोशल मीडिया पर आई खबर का सीओ सत्येंद्र सिंह ने किया खंडन, दी पूरी जानकारी
पलिया गांव के खेत में एक गोवंश का शव मिला था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर का क्षेत्राधिकार हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने शुक्रवार को खंडन किया और बताया कि गोवंश का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया गया था। पीएम रिपोर्ट के अनुसार गोवंश की हृदय घात के कारण मौत हुई थी।