तारानगर: साहवा थाना पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया, स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद, 10 चोरी की स्वीकार
साहवा पुलिस ने 28 सितम्बर को बनियाला गांव की गोचर भूमि में चर रही 5 बकरियों को स्कार्पीयो में डालकर चोरी कर ले जाने के प्रकरण में एक आदतन एवं नकबजन चोर सन्नी कुमार उर्फ सोनू पुत्र मदन लाल वाल्मिकी को गिरफ्तार का घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। कानाराम पुत्र महावीर प्रसाद जाट निवासी बनियाला तह.तारानगर (चुरू) ने मामला दर्ज करवाया था।