लखीसराय: कौशल्या रेजेंसी होटल में शिक्षा विभाग की कार्यशाला में शामिल हुए जिला पदाधिकारी
मंगलवार के अपराह्न 6:04 बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक लखीसराय कौशल्या रीजेंसी होटल में चानन,रामगढ़ चौक बड़हिया एवं हलसी प्रखंड के संकुल संचालकों एवं प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुख कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें DM मिथिलेश मिश्र कार्यशाला में शामिल होकर प्रतिभागियों से संवाद किए.