थाना क्षेत्र के बारू में आम रास्ते से पड़े पत्थरों को एक तरफ खिसका कर निकलने के मामले में हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र जाखड़ ने शुक्रवार शाम 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बारू निवासी संपत लाल जाट ने रिपोर्ट दी कि वह रास्ते में पड़े पत्थरों को एक तरफ खिसका कर निकल रहा था। इस दौरान हे