जमुई: नवडीहा के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बहन की हुई मौत, भाई घायल, परिजनों में पसरा मातम
Jamui, Jamui | Nov 20, 2025 नवडीहा के पास गुरुवार की देर शाम 7:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई और बहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में भाई और बहन बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि भाई का इलाज चल रहा है।