नोडल जनपद वाराणसी में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर गुरुवार को “संवर्धन” क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी, गाज़ीपुर, आज़मगढ़, चंदौली और सोनभद्र जिलों के बड़ी संख्या में उपस्थित PLV/अधिकार मित्रों ने भागीदारी की। उद्घाटन सत्र के दौरान विभिन्न जिलों से आए PLV के कार्यों की सराहना की गई।