मांट: नोहझील थाना पुलिस के 5 उप निरीक्षकों ने 16 घंटे में 5 लोगों को अवैध शराब के साथ पकड़ा
Mat, Mathura | Nov 2, 2025 नोहझील थाना पुलिस के उप निरीक्षक अशेष कुमार ने बरोठ निवासी कन्हिया को 20 टेट्रा पैक देशी शराब,उप निरीक्षक रंजीत सिंह ने अड्डा मल्हान निवासी धर्मवीर को 20 टेट्रा पैक देशी शराब,एसआई रजत गर्ग ने संभल निवासी रमेश गिरी को 18 टेट्रा पैक देशी शराब,एसआई हरेंद्र सिंह ने कोलाना निवासी सुनील को 19 टेट्रा पैक देशी शराब के साथ पकड़ा।