कोरांव: कोरांव तहसील परिसर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की सदस्य पद की प्रत्याशी, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की
कोरांव तहसील परिसर मेंआज बुधवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश सदस्य पद की प्रत्याशी उच्च न्यायालय कीअधिवक्ता अन्नपूर्णा सिंह चंदेल ने अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए अपने पक्ष में प्रथम वरीयता मत डालने की अपील करते हुएअधिवक्ताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अधिवक्ताओं के बीच कहा किअधिवक्ता हित के लिए मेरे खून का एक-2 कतरा समर्पित है।