महाराजगंज: धरमौली में ग्रामीणों ने ई-रिक्शा पर लदे छह बोरी सरकारी राशन को पकड़ा
गुरुवार सुबह 10:00 बजे लगभग मिठौरा विकास खंड स्थित धरमौली ग्राम सभा में ग्रामीणों ने एक ई-रिक्शा पर लदे छह बोरी सरकारी राशन को पकड़ा। यह राशन अन्नपूर्णा भवन से शेखपुरवा की ओर ले जाया जा रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने वाहन को रोका और जांच में सरकारी राशन बरामद किया ग्रामीणों, जिनमें सोनू, निराला और राजेश शामिल थे, ने आरोप लगाया कि यह राशन चोरी-छिपे कहीं औ