डिफेन्स कॉलोनी: स्पेशल सेल: पुलिस ने नंदू गैंग पर किया प्रहार, हरियाणा में मर्डर का शूटर पकड़ा
ये है स्पेशल सेल की गिरफ्त में पकड़ा गया वो आरोपी जिसने कपिल सांगवान उर्फ नन्दू गैंग के लिए काम करता था। हरियाणा के झज्जर स्थित बादली में इसी साल जुलाई में हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात में लॉजिस्टिक उपलब्ध करवाया था। इसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है। पता चला कि यह पहले से लूट और आर्म्स के तीन मामलों में शामिल रहा है।