ईसागढ़: सिरनी गांव में दो लोगों ने 80 वर्षीय वृद्ध के साथ की मारपीट, कदवाया पुलिस ने मामला दर्ज किया
सिरनी गांव में दो लोगों द्वारा एक 80 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार सिरनी निवासी शीतल जाटव उम्र 80 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे गांव के ही विक्रम और शीलचंद्र ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की है साथ ही 112 के पायलेट के साथ भी धक्का मुक्की की है ।