दरौली: बल्लू पंचायत में बारिश से नहर के रास्ते पर बिजली का पोल गिरने के कगार पर, रास्ता बंद
Darauli, Siwan | Sep 20, 2025 दरौली प्रखंड के बलहू पंचायत के नहर के रास्ते पर शनिवार की सुबह से लगातर 11 बजे तक हुई तेज बारिश के कारण बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा लगाया गया बिजली का पोल सड़क पर गिरने के कगार पर पहुँच गया है।इस पोल में बिजली सप्लाई भी चालू है।इस पोल को देख बड़ी वाहनों का आना जाना बंद हो गया है।ग्रामीणों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।