डूंगरपुर: खेल-खेल में बैटरी फटने से किशोर के दोनों हाथ झुलसे
डूंगरपुर। जिले के ओबरी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेल-खेल में किशोर के हाथ में बैटरी फटने से उसके दोनों हाथ झुलस गए और तीन उंगलियां कट गईं। घायल किशोर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, ओबरी सुरना गांव निवासी 14 वर्षीय संजय पुत्र दिनेश डामोर, जो कि रोज़ाना की तरह स्कूल गया था। छुट्टी के बाद वह वापस हॉस्टल लौट रहा था।