बांसगांव: जेसीआई टैलेंट हंट में डेमुसा स्थित ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी का शानदार प्रदर्शन, ग्रुप डांस में स्कूल के 9 छात्रों ने जीता
गोरखपुर के जेसीआई टैलेंट हंट में गगहा क्षेत्र के डेमुसा स्थित ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के जूनियर और सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी की टीम में अंकुश, शिवम्, यथार्थ मौर्य, रागिनी, सुहाना, चांदनी, जान्हवी, अनामिका और पलक शामिल थे।