भीलवाड़ा: प्रताप नगर पुलिस ने घर में घुसकर महिला पर संडासी से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपित देवेंद्र को किया गिरफ्तार
शहर के पुराना बापूनगर के एक मकान में घुसकर सोई अकेली बुजुर्ग महिला पर संडासी से हमला कर गला दबाकर मारने और लॉकर तोडने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपित देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पीडित परिवार में चार दिसंबर को शादी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात के कारणों की जानकारी जुटा रही है।