रादौर: रादौर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के गुरुद्वारे से गुल्लक चोरी, मामला दर्ज
रादौर थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर गुरूद्वारे में रखा गुल्लक चोरो ने चुरा लिया। सुबह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों को चोरी की जानकारी मिली। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। रादौर पुलिस को दी शिकायत में नविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे गुरुद्वारे के ग्रंथी अमरीक सिंह ने उन्हें सूचना दी कि गुरूद्वारे का गुल्लक गायब है।