गुना: बजरंगगढ़ के गर्ल्स छात्रावास में घुसी कोबरा नागिन, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Guna, Guna | Sep 16, 2025 गुना में बजरंगगढ़ गर्ल्स छात्रावास में कोबरा नागिन पहुंच गई। 16 सितंबर की सुबह मिली जानकारी में 15 16 सितंबर की दिन रात को छात्रावास से वन परिक्षेत्र अधिकारी गुना दक्षिण को सूचना मिली। परिक्षेत्र सहायक एवं वाहन चालक पप्पू चंदेल बजरंगगढ़ गर्ल्स छात्रावास पहुंचे। कोबरा नागिन का रेस्क्यू किया, जंगल में छोड़ा गया। छात्रावास में कोबरा नागिन से खतरा हो सकता था।