ओट: कनौज के पास सेब से भरी गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़की, चालक सुरक्षित
Aut, Mandi | Sep 18, 2025 मंडी बजौरा वाया कमांद सड़क पर कनौज के पास सेब से भरी गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गयी। सड़क की हालत बहुत खराब है और जिस कारण आए दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। वही इस सड़क और वीरवार को एक जीप सड़क से नीचे लुढ़कने से उसका चालक सुरक्षित है वही ओट थाना से पुलिस मौके ओर पहुंची उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और घटना की छानबीन जारी है कि किन कारणों से घटना घटी है।