पधर: पनारा की धार से विशालकाय चट्टान आने से गांव के लोगों में डर, सड़क और खेतों को हुआ नुकसान
Padhar, Mandi | Sep 15, 2025 सोमवार शाम लगभग 6 बजे अप्पर नौहली गांव में एक विशालकाय चट्टान पनारा की धार की से आने से लगभग दो किलोमीटर नीचे नाले में पहुंच गई गनीमत रही कि इस चट्टान ने कोई मकान, गौशाला और जानी नुकसान नही किया है। हालांकि इस चट्टान से पधर जोगिंदनगर वाया नौहली सड़क और लोगों के खेतों को तहस नहस कर दिया है। वही सड़क पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गयी है।