हज़ारीबाग: हजारीबाग में नगर निगम की जमीन पर रेस्टोरेंट का कब्ज़ा, अवैध निर्माण से बढ़ा विवाद
हजारीबाग:हजारीबाग के मतवारी इलाके में नगर निगम की लापरवाही उजागर हुई है। यहां एक निजी रेस्टोरेंट ने निगम की जमीन पर अवैध सीढ़ी और बोरिंग बना ली है। इतना ही नहीं, कई संस्थानों ने दुकानों के पीछे अवैध सेफ्टी टैंक भी तैयार कर लिए हैं।छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करने वाला निगम इस बड़े कब्ज़े पर चुप्पी साधे है।नगर निगम ने मामले को जानने के बाद संज्ञान में ली है।