चकाई: समर्थकों के साथ चकाई पहुंचे पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, बोले- 17 को करेंगे नामांकन
Chakai, Jamui | Oct 14, 2025 जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद अपने समर्थकों के साथ मंगलवार शाम सात बजे पटना से चकाई पहुंचे। चकाई की सीमा पर विभिन्न जगहों पर उनका अभिनंदन किया गया। संजय प्रसाद ने बताया की चकाई की जनता से मिले प्यार से अभीभूत हूं। उन्होंने बताया कि 17 तारीख को वे चकाई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया कि वह किस पार्टी से नामांक