मुरैना नगर: जनकपुर गांव में दूध के पैसों को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग में दूधिया गंभीर घायल, ग्वालियर रेफर
मुरैना के जनकपुर गांव में दूध के पैसों को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद फायरिंग में बदल गया।दूधिया ऊदल गुर्जर भैंसों का दूध निकलवा रहा था, तभी मोनू और सोनू गुर्जर ने 13 हजार रुपये मांगे और कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ते ही किसी ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली ऊदल की पीठ में लगी।परिजन उसे जिला अस्पताल लाए,जहाँ से हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।