कुटुंबा: अंबा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनसभा में बिहार में विकास के लिए NDA प्रत्याशी को मतदान करने की अपील की
कुटुंबा प्रखंड के अंबा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा में जनसभा को संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग में मुझे उम्मीद से कम सीट मिला है, लेकिन इसके बावजूद भी मैं संतुष्ट हूं। मुसीबत में भी खुश रहने की कोशिश करता हूं।