चम्पावत: एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण और खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाया गया चेकिंग अभियान
चंपावत एसडीएम अनुराग आर्य के नेतृत्व में चंपावत जिला मुख्यालय के विभिन्न अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित किया गया और चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दिवाली सीजन को देखते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए गए। इस दौरान खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी NH अधिकारी व नगर पालिका के अधिकारी गण मौजूद रहे।