सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा के विधायक प्रबोध मिंज के निज आवास अम्बिकापुर में लुण्ड्रा विधानसभा के ग्राम हंशडांड़ -चुकनडाड -अमगसी के ग्रामीणों ने भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिस पर तत्काल विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।