भाटापारा: भाटापारा से महिंद्रा पिकअप वाहन की चोरी, भाटापारा शहर पुलिस ने दर्ज किया मामला
एक प्रार्थी ने बताया कि वह एक पिकअप वाहन का ड्राइवर है उक्त वाहन से भाटापारा मंडी धान लेकर आया और धान बेचने के बाद खाली बारदाना को बंसी अग्रवाल के गोदाम सिद्ध बाबा शराब भट्टी मार्ग पर खाली करने गया गाड़ी को गोदाम के सामने खड़ी किया था और चाबी लगा था प्रार्थी अंदर गया और बारदाना देकरवापस आकर देखा तो पिकअप वाहन नहीं खड़ी थी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।